ग्रेटर नोएडा में महिला को वीडियो कॉल से परेशान कर रहे युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 2 सितंबर को एक कारपेंटर की गला दबाकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना बिसरख पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी इकरार सैफी उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर परेशान करने पर अपने ही चचेरे भाई नसीम की हत्या कर दी थी।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय इंटेलिजेंस की मदद से हत्यारोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला है कि इकरार सैफी और मृतक नसीम दोनों चचेरे भाई थे और करीब 4 वर्षों से ऐमनाबाद गांव में अलग-अलग कमरों में किराये पर रहकर कारपेंटर का कार्य करते थे।
आरोपी ने बताया कि नसीम लगातार उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल करता था और गांव में भी उस पर बुरी नजर रखता था। कई बार समझाने के बावजूद नसीम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
2 सितंबर 2025 को आरोपी क्रिकेट के मैदान में था, तभी उसकी पत्नी का फोन आया कि नसीम अब भी वीडियो कॉल कर रहा है। गुस्से में आकर आरोपी ने नसीम को कॉल कर मैदान में बुलाया और फिर दोनों बिजली घर के पास पहुंचे। बातचीत के दौरान कहासुनी हुई, फिर आरोपी ने नसीम से उसका मोबाइल मांगा, लेकिन नसीम ने मना कर दिया। दोनों में धक्का-मुक्की होने लगी, और इसी दौरान इकरार ने नसीम का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को वारदात छुपाने के लिए पास की नाली में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और बाइक की चाबी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।