गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, 265 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए गए

पुलिस ने सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। बरामद मोबाइल पाकर कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन कभी वापस मिलेगा।
थाना इंदिरापुरम से 50- कौशांबी 54 - खोड़ा 30- साहिबाबाद 32- लिंक रोड - 35 - शालीमार गार्डन -30 - टीलामोड़ 34 मोबाइल बरामद किए है। इनमें 241 गुमशुदा मोबाइल, 15 चोरी के मोबाइल,9 स्नैचिंग/लूट से जुड़े मोबाइल बरामद किए है।
कैसे हुई बरामदगी?
पुलिस ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी विश्लेषण किया। मोबाइल के IMEI नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस कर देश के विभिन्न हिस्सों – हरियाणा, दिल्ली, बिहार, और एनसीआर क्षेत्रों से फोन बरामद किए गए।
पुलिस की सक्रियता की मिसाल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया तकनीकी दक्षता, सक्रिय निगरानी और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है। बरामद मोबाइल असली मालिकों को सौंपे जाने से पुलिस की जन विश्वास बढ़ाने वाली छवि एक बार फिर सामने आई है।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कहा है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर नागरिकों को राहत दिलाना प्राथमिकता में शामिल रहेगा।