मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मुजफ्फरनगर। शहर के रुड़की रोड स्थित एक ई-रिक्शा पार्ट्स की दुकान में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। समय रहते दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दुकान स्वामी नीटू ने रॉयल बुलेटिन को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दुकान रुड़की रोड पर स्थित है। सुबह-सवेरे जब उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
नीटू ने बताया कि आग की घटना में बैटरियां और ई-रिक्शा चार्जर समेत करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे और बड़ा नुकसान होने से बच गया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। दुकान के आसपास के इलाकों में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।