ग़ाज़ियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब अस्पताल में प्राइवेट रूम की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मरीजों को सस्ती दर पर निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
जिला एमएमजी अस्पताल के
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले कई मरीज बेहतर सुविधाओं की तलाश में प्राइवेट अस्पतालों का रुख करते थे, जिससे उन्हें महंगे इलाज का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए अब
अस्पताल परिसर में 6 प्राइवेट रूम तैयार किए गए हैं।
प्राइवेट रूम की सुविधाएं:
-
प्रत्येक कमरे में स्वच्छ बिस्तर, पीने का पानी, टॉयलेट, बिजली और पंखे आदि की व्यवस्था।
-
मरीज और तीमारदारों को शांत एवं व्यक्तिगत वातावरण मिलेगा।
-
खाने-पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।
-
एक रूम का प्रति दिन शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है।
डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा।