ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों के गैंग में युवती भी शामिल, महिला से मोबाइल फोन लूटा

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में मोबाइल फोन लूट और झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि अब इन घटनाओं में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि पीड़िता संजना सैनी, पुत्री सीताराम सैनी, निवासी बुलंदशहर, वीवो कंपनी में कार्यरत हैं। 8 सितंबर की सुबह करीब 7:15 बजे, जब वह कंपनी जा रही थीं, तभी तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए और उनका कीमती मोबाइल फोन छीन कर भाग निकले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, थाना फेस-2 क्षेत्र में भी इसी तरह की एक और लूट की घटना सामने आई है। शिवाकांत पटेल, पुत्र बलवंत, सेक्टर-87 में रहते हैं और एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जब वे काम पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पुलिस दोनों ही मामलों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग कर रही है। वहीं, लोगों में इन घटनाओं को लेकर नाराज़गी और असुरक्षा की भावना भी बढ़ती जा रही है।