ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस ने अवैध हथियार, लूटे हुए मोबाइल फोन और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ सोनू महतो पुत्र श्रीराम उर्फ लाल, निवासी महेशपुर, थाना पीरी बाजार, जिला लखीसराय (बिहार) के रूप में हुई है।
घटना के बाद उसका साथी भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने कांबिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान तनिष्क पुत्र संजय बैसला, निवासी खेकड़ा, जिला बागपत के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक-एक देसी तमंचा, लूटे गए दो मोबाइल फोन, और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में बदमाशों ने एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश विशाल उर्फ सोनू का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, चोरी व अन्य गंभीर धाराओं के तहत 17 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके साथी तनिष्क के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।