हरियाणा में विवाह शगुन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा! पिता ने बेटियों के झूठे विवाह प्रमाण पत्र बनवाकर किया आवेदन

Haryana News Today Hindi: हरियाणा के कैथल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विवाह शगुन योजना का लाभ उठाने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया। गांव सुल्तानियां निवासी जीता राम ने अपनी दोनों बेटियों के विवाह के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर विभाग को सौंप दिए और योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।
शिकायत के बाद हुआ खुलासा
एसडीएम कार्यालय से हुई पुष्टि
जांच के दौरान पाया गया कि जिस तारीख को विवाह प्रमाण पत्र बनाया गया था, उस दिन कोई शादी हुई ही नहीं थी। रिकॉर्ड के अनुसार 20 जुलाई 2019 को दोनों युवतियों का विवाह नहीं हुआ था। 22 अक्टूबर 2024 को एसडीएम कार्यालय से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई कि प्रमाण पत्र फर्जी हैं।
पुलिस जांच में जुटी
शुरुआती जांच में विभाग ने दोनों बेटियों के विवाह प्रमाण पत्र को अमान्य पाया। इसके बाद कर्मकार कल्याण बोर्ड की शिकायत पर आरोपी जीता राम के खिलाफ गुहला थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने केस की विवेचना एएसआई मुकेश को सौंप दी है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने फर्जी प्रमाण पत्र कैसे और किनकी मदद से तैयार करवाए।