हरियाणा में ‘विरासत की हिफाजत अभियान’: युवा पीढ़ी 75 ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण से जानेगी अपनी जड़ें

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने और युवा पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 18 सितंबर को ‘विरासत की हिफाजत अभियान’ की शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नारनौल से करेंगे। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में 75 ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
युवाओं को इतिहास से जोड़ने पर जोर
ऐतिहासिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार और सफाई
मुख्यमंत्री नारनौल के बावड़ियों, मकबरों और महलों में स्मारकों के जीर्णोद्धार और सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं अन्य मंत्री, सांसद और विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों के ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके तहत 33 प्रमुख धरोहरों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, पार्कों और झीलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
पौधरोपण और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
सेवा पखवाड़े के दौरान सभी टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाते हुए पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन व व्यक्तित्व, हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर संरक्षण जैसे विषयों पर जूनियर व सीनियर श्रेणी के छात्रों की पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसका आयोजन कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा के सहयोग से किया जाएगा।
नागरिकों की भागीदारी होगी सुनिश्चित
विरासत और पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। प्रशासन, विभागों और केंद्रीय मंत्रालयों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।