दुर्गा पूजा से पहले बांग्लादेश ने भारत को दी 1,200 टन हिल्सा मछली निर्यात की मंजूरी, 2012 से लगी रोक में ढील

Hilsa fish export India: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत को 1,200 टन हिल्सा मछली के निर्यात की विशेष अनुमति दी है। यह मछली भारत में स्थानीय तौर पर इलिश के नाम से जानी जाती है। जुलाई 2012 से बांग्लादेश ने हिल्सा मछली के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा था, लेकिन 2019 से दुर्गा पूजा के दौरान भारत को निर्यात की अनुमति दी जा रही है।
निर्यात के लिए आवेदन और दस्तावेज़
पिछले साल की हिल्सा खेप और कुल निर्यात
पिछले साल 27 सितंबर, 2024 को बांग्लादेश से लगभग 45-50 टन वजन वाली ‘पद्मा हिल्सा’ की पहली खेप पश्चिम बंगाल पहुंची थी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को कुल 2,420 टन हिल्सा मछली का निर्यात किया। इस मछली की कीमत हावड़ा थोक बाजार में 1,400 से 1,600 रुपये प्रति किलोग्राम है।
हिल्सा की लोकप्रियता और वितरण
बेहतरीन स्वाद और पौष्टिकता के लिए मशहूर हिल्सा मछली पेट्रापोल-बेनापोल सीमा पार करके हावड़ा बाजार पहुंचती है। यहां से इसे कोलकाता और आसपास के विभिन्न खुदरा बाजारों में बेचकर दुर्गा पूजा के त्योहार पर लोगों तक पहुँचाया जाता है।