नोएडा में शादीशुदा महिला का फर्जी निकाह और जबरन धर्म परिवर्तन, तीन आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करने वाले राजा मियां उर्फ अहसान ने हिंदू नाम का उपयोग कर एक विवाहिता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और छल-कपट से उसका धर्म परिवर्तन कराया। इस मामले में आरोपी राजा मियां उर्फ अहसान (पुत्र बिस्मिल्लाह मियां), उसके पिता बिस्मिल्लाह मियां, और मां अनीशा बेगम को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों निवासी बहरामपुर, गाजियाबाद हैं। इस मामले में दो अन्य आरोपी—राजा मियां का भाई इरशाद और निकाह कराने वाला काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन—अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जांच में पाया गया कि राजा मियां, उसके पिता बिस्मिल्लाह, मां अनीशा बेगम, और भाई इरशाद ने धमकी और प्रलोभन देकर प्रिया का धर्म परिवर्तन कराया। निकाहनामे में प्रिया के पिता का नाम फर्जी दर्ज किया गया, अनीशा बेगम को उनकी फूफी और इरशाद को उनका भाई बताया गया। यह भी सामने आया कि प्रिया का अपने पति शिवम शर्मा से तलाक नहीं हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 व 5(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।