मेरठ में 10 से 25 सितंबर के बीच मेरठ में राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण

मेरठ। सितंबर माह 2025 का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण जनपद में 10 सितंबर से 25 सितंबर तक किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत पात्र राशन कार्डधारकों को किया जाएगा।
खाद्यान्न वितरण का विवरण:
- अंत्योदय अन्न योजना के तहत प्रत्येक कार्डधारक को मिलेगा:
-
14 किग्रा गेहूं
-
21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल
➤ कुल = 35 किग्रा खाद्यान्न (निःशुल्क)
-
-
पात्र गृहस्थी योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को मिलेगा:
-
2 किग्रा गेहूं
-
3 किग्रा फोर्टिफाइड चावल
➤ कुल = 5 किग्रा खाद्यान्न (निःशुल्क)
-
-
अंत्योदय कार्डधारकों को तिमाही (जुलाई, अगस्त, सितंबर) के लिए
➤ 3 किग्रा चीनी ₹18/किग्रा की दर से
➤ कुल मूल्य = ₹54/-
डिस्ट्रीब्यूशन की विशेषताएँ:
-
वितरण ई-पॉश मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के साथ किया जाएगा।
-
उपभोक्ता पोर्टेबिलिटी ट्रांजैक्शन के अंतर्गत किसी भी उचित दर दुकान से खाद्यान्न ले सकेंगे।
-
25 सितंबर 2025 को वितरण की अंतिम तिथि होगी।
-
इस दिन जिन उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण संभव नहीं होगा, उन्हें मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी पात्र लाभार्थियों से निर्धारित अवधि में खाद्यान्न प्राप्त करने की अपील की है, ताकि सभी को समय पर लाभ मिल सके।