सहारनपुर में कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को दी गई योजनाओं की जानकारी

सहारनपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आयोजित उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अध्यापिकाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में ‘संकल्प’ हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इंडिया मिशन का एक हिस्सा हैं, जो युवाओं को उद्योग-सम्बंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना जिसका संचालन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया जाता है, राज्य के युवाओं को उद्यमिता और रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एक पहल है, यह योजना युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने और बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद मिलती है।
वक्ताओं ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, शक्ति सदन, सखी निवास, आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया एवं हेल्प लाइन नंबर 181 सखी-वन स्टांप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी साथ ही मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, हेल्पलाइन नंबर 1098, वीमेन पावर नंबर 1090, पुलिस हेल्प लाइन 112, साइबर क्राइम 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जागरूक किया। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक व जेंडर स्पेशलिस्ट रोबिन सैनी के अलावा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का स्टाफ मौजूद रहा।