लोनी विधायक ने पुलिस को लिखा पत्र, भू-माफिया नेटवर्क तोड़ने की अपील

गाजियाबाद। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पावी क्षेत्र में बढ़ रहे भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने ट्रॉनिका थाना प्रभारी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर की मांग की है। विधायक को जनता दरबार में लगातार जमीन कब्जाने और धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें गरीब हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है।
सोशल मीडिया और एजेंटों के ज़रिए भोले-भाले लोगों को झांसा देकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से लेकर लोनी तक ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ भू-माफिया एक्ट के तहत तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए एनकाउंटर भी आवश्यक है।
उन्होंने विशेष टीम बनाकर पूरे भू-माफिया नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त करने, दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और न्याय दिलाने की भी मांग की है।