ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग कानून को धता बताते हुए अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे हैं। इसी कड़ी में थाना दादरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के ग्राम बोडाकी में एक निर्माणाधीन मकान में संचालित हो रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रामलखन पुत्र रामकुमार, आजाद पुत्र शौकीन, और राजेन्द्र पुत्र डेहुगा शामिल हैं। यह सभी दशहरा और दीपावली के दौरान पटाखे बेचने की तैयारी में लगे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में तैयार और अर्ध-निर्मित पटाखे, विस्फोटक सामग्री और पटाखा निर्माण से संबंधित उपकरण बरामद किए गए।
बरामद सामान में शामिल हैं:
-
1004 किलोग्राम तैयार पटाखे (अनार)
-
100 बोरी अनार बनाने की नलकी
-
53.6 किलोग्राम मैग्नीशियम पाउडर
-
74.8 किलोग्राम स्मोकलेस पाउडर
-
68.4 किलोग्राम कटन पाउडर
-
37.9 किलोग्राम टीआई पाउडर
-
29.4 किलोग्राम द्रव पदार्थ
-
28.3 किलोग्राम गोंद
-
भारी मात्रा में डब्ल्यू पाउडर, पीओपी, फेविकॉल
-
6 मैनुअल और 1 इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन
-
अन्य उपकरण और कच्चा माल
पुलिस ने बताया कि ये पटाखे आगामी त्योहारी सीज़न में अवैध रूप से बेचने के लिए तैयार किए जा रहे थे। अब तीनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।