सहारनपुर में कृषि विभाग कर्मचारियों का धरना, क्रॉप सर्वे कार्य से किया इंकार
सहारनपुर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर हकीकत नगर चौक पर धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ममता शर्मा समेत 9 के खिलाफ जानलेवा हमले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट से हुए समन, डॉ. मलय शर्मा की भूमिका की जांच जारी हकीकत नगर […]
सहारनपुर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर हकीकत नगर चौक पर धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
हकीकत नगर चौक स्थित धरना स्थल पर सभी कर्मचारी एकत्र होकर पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लेखपालो के मूल कार्य डिजिटल क्रॉप सर्वे व ई खसरा पड़ताल में अब कृषि विभाग के समस्त प्राविधिक सहायक पंचायत सहायक रोजगार सेवक के साथ लगाया गया है। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने कहा कि जब तक लेखपाल इस कार्य में हमारे साथ कार्य नहीं करेंगे, तब तक इसका कड़ा विरोध जारी रखा जाएगा। तब तक यह कार्य प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से करा सकते है।
इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ परिषद के मंडल अध्यक्ष व जिला मंत्री ने अधीनस्थ कृषि सेवा संघ को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। साथ ही राष्ट्रीय पुरानी पेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी राव ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर परमेश कुमार, नौरत सिंह, विजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, मसरूर आलम, रामकुमार, महक सिंह पंवार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, जबर सिंह टीटू, नीतू, नेहा चौरसिया, नवीन कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !