भाजपा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी, नड्डा की बैठक में जाने से रोका गया, हंगामे से मचा बवाल
जबलपुर। भाजपा के जबलपुर कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई। सांसद पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने पहुंची थीं, जहां उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया। ममता शर्मा समेत 9 के खिलाफ जानलेवा हमले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट […]
जबलपुर। भाजपा के जबलपुर कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई। सांसद पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने पहुंची थीं, जहां उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा गार्डों ने उन्हें अंदर जाने से मना किया। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस झड़प में सांसद सुमित्रा बाल्मीकि का चश्मा टूट गया, जिससे वह काफी आक्रोशित हो गईं और मौके पर ही विरोध जताया।
घटना के बाद भाजपा कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। बैठक के बीच अचानक हुए इस घटनाक्रम ने सभी को चौंका दिया। सांसद ने इसे गंभीर मामला बताया और संगठन से जवाब मांगा है।
फिलहाल भाजपा पदाधिकारी पूरे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं और घटना की आंतरिक जांच की बात कही जा रही है।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
इधर नड्डा ने दी मेडिकल कॉलेजों की सौगात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जबलपुर प्रवास पर हैं। इस दौरान वे श्योपुर और सिंगरौली में नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में PPP मॉडल के तहत नए मेडिकल कॉलेज निर्माण के अनुबंधों की शुरुआत भी करेंगे।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
नड्डा के इस दौरे को प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूती देने के रूप में देखा जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !