Rahul Gandhi ने अब ऐसा क्या किया जो BJP-RLD दोनों को मिल गया मौका ?

नई दिल्ली – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं। लेकिन इस यात्रा के दौरान उनकी कुछ गतिविधियों ने न सिर्फ बीजेपी बल्कि आरएलडी को भी विपक्षी गठबंधन पर सवाल उठाने का मौका दे दिया है। छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, […]
नई दिल्ली – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं। लेकिन इस यात्रा के दौरान उनकी कुछ गतिविधियों ने न सिर्फ बीजेपी बल्कि आरएलडी को भी विपक्षी गठबंधन पर सवाल उठाने का मौका दे दिया है।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
दरअसल, राहुल गांधी हाल ही में बिहार में मखाना किसानों के बीच पहुंचे। इस दौरान वे बिना मोजे उतारे ही खेत में उतर गए। बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए उन पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी की नकल कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने तंज कसा कि राहुल गांधी किसानों के बीच केवल फोटोशूट करने पहुंचे थे।
मेरठ में पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत
वहीं दूसरी तरफ, बिहार के अररिया में जब एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या तेजस्वी यादव बिहार में महागठबंधन का सीएम चेहरा होंगे, तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। अब इस पर आरएलडी हमलावर है और कह रही है कि कांग्रेस बिहार में गठबंधन को लेकर साफ नहीं है। आरएलडी ने सवाल उठाया कि आखिर महागठबंधन किस चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहता है।
लखनऊ में अवैध कब्जा हटाने गए तहसीलदार ने किसान को जड़ा थप्पड़, हालात बिगड़े
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राहुल गांधी की इन दोनों घटनाओं से विपक्षी एकजुटता पर सवाल खड़े हो गए हैं और बीजेपी-आरएलडी दोनों को कांग्रेस पर हमलावर होने का अवसर मिल गया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !