मेरठ तहसील सदर में भूमि अर्जन से संबंधित लोक सुनवाई 30 अगस्त को, तहसीलदार करेंगे अध्यक्षता

मेरठ। मेरठ तहसील कार्यालय के सभागार में 30 अगस्त 2025 को भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन से संबंधित लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। यह सुनवाई तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे होगी। इस संबंध में जानकारी एसडीएम/प्रशासक पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन, तहसील सदर द्वारा दी गई है। मुज़फ्फरनगर में कुत्ते के काटने की बात […]
मेरठ। मेरठ तहसील कार्यालय के सभागार में 30 अगस्त 2025 को भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन से संबंधित लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। यह सुनवाई तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे होगी। इस संबंध में जानकारी एसडीएम/प्रशासक पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन, तहसील सदर द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड मेरठ द्वारा परतापुर-गगोल तीर्थ-चन्दसारा-फफुण्डा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए भूमि का अर्जन किया जा रहा है।
इस परियोजना के अंतर्गत ग्राम गगोल, खेड़ा बलरामपुर, अजीजपुर, चन्दसारा और सलेमपुर की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। भूमि का विवरण इस प्रकार है:
-
ग्राम गगोल: 0.0552 हेक्टेयर
-
खेड़ा बलरामपुर: 0.16705 हेक्टेयर
-
अजीजपुर: 0.424725 हेक्टेयर
-
चन्दसारा: 0.766642 हेक्टेयर
-
सलेमपुर: 0.51231 हेक्टेयर
कुल भूमि: 1.925927 हेक्टेयर
भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम 2013 की धारा 16(2) के अंतर्गत संबंधित स्कीम तैयार की गई है, जिसकी प्रति एसडीएम कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। धारा 16(5) के अंतर्गत ही यह लोक सुनवाई आयोजित की जा रही है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
एसडीएम ने सभी संबंधित भूमि मालिकों व प्रभावितों से अनुरोध किया है कि वे नियत तिथि व समय पर तहसील कार्यालय (सभागार) में उपस्थित होकर अपनी बात रखें।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !