बिजनौर में 15 दिन की मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार, गांव में राहत
Bijnor News: बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में गुलदार की मौजूदगी ने ग्रामीणों को डरा रखा था। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद सामाजिक वानिकी रेंज नगीना की टीम ने 10 अगस्त को प्रमोद कुमार के खेत में एक पिंजरा लगाया था। 15 दिन बाद मिली सफलता हालांकि, लंबे समय तक गुलदार […]
Bijnor News: बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में गुलदार की मौजूदगी ने ग्रामीणों को डरा रखा था। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद सामाजिक वानिकी रेंज नगीना की टीम ने 10 अगस्त को प्रमोद कुमार के खेत में एक पिंजरा लगाया था।
15 दिन बाद मिली सफलता
वन विभाग की टीम मौके पर सक्रिय
वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि गुलदार के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। विभाग के आदेशानुसार उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, वन दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पकड़ी गई मादा गुलदार को नगीना लाया गया है।
यह भी पढ़ें: बिजनौर में डॉक्टरों ने नवजात को 5.50 लाख में बेचा, मां से कहा ICU में इलाज चल रहा है, तीन गिरफ्तार
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
गांव में कई बार गुलदार को घूमते देखा गया था, जिससे ग्रामीण दहशत में थे और बच्चों व मवेशियों को सुरक्षित रखने में परेशान थे। जैसे ही गुलदार पिंजरे में कैद हुआ, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम का आभार जताया और राहत की सांस ली।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !