35 लाख रुपये के केले खा गए क्रिकेट संघ के अफसर, हाईकोर्ट ने BCCI को किया नोटिस जारी
.jpg)
नैनीताल। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) में सरकारी फंड के भारी दुरुपयोग का मामला अब अदालत की चौखट पर पहुंच चुका है। मंगलवार को नैनीताल उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई शुक्रवार के लिए तय कर दी।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि खिलाड़ियों को खिलाने के नाम पर केवल केले का बिल दिखाकर 35 लाख रुपये का खर्च दर्शाया गया। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि जिस अवधि में करोड़ों रुपये खाने-पीने पर खर्च दिखाए गए, उस दौरान कोई खेल प्रतियोगिता तक आयोजित नहीं हुई थी।
एसोसिएशन ने ऑडिट रिपोर्ट भी बाहरी चार्टर्ड अकाउंटेंट से तैयार कराई और उसे अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया, जबकि याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराई जानी चाहिए।
गंभीर आरोपों पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इस मामले को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का संकेत मानते हुए बीसीसीआई को जवाब देने के निर्देश दिए। अब शुक्रवार को अगली सुनवाई में इस पर बड़ा फैसला हो सकता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !