सहारनपुर में तीन दिन से लापता सिक्योरिटी गार्ड का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
.jpg)
सहारनपुर (बेहट)। आलमपुर कलां गाँव में तीन दिन से लापता रहे भोला (20) का शव आज दोपहर बाग में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने कहा है कि उसकी हत्या की गई है और बाद में शव को पेड़ पर लटकाया गया गया होगा। पुलिस ने कहा है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी और मामले की गहन जांच की जा रही है।
आज दोपहर आसपास के ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्होंने पेड़ पर लटके हुए व्यक्ति को देखा और सूचना दी। मौके पर जाकर परिजनों और पुलिस ने पहचान की; शव के साथ युवक का मोबाइल जेब में मिला और उसकी बाइक भी पेड़ के नीचे ही खड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि भोला के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई और बाद में शव को पेड़ पर लटका दिया गया।
भोला अपने घर में छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता मदन सिंह और बड़े भाई मजदूरी करते हैं। भोला गंगोह में किसी निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। परिजन दावा कर रहे हैं कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है।
पुलिस कार्रवाई और जांच: पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम और स्थानीय जांच दल को लगाया है। बुढ़ाना/बेहट थाने की टीम मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल (सीडीआर) और उसकी लोकेशन हिस्ट्री खंगालने में लगी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का प्रकार (हत्या/आत्महत्या/अन्य) सुनिश्चित किया जा सकेगा। पुलिस किसी भी जल्दबाज़ी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहती।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !