मुजफ्फरनगर में सील तोड़कर चला रहा था नशा मुक्ति केन्द्र, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
.webp)
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। जनपद में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुढ़ाना क्षेत्र में संचालित एक नशा मुक्ति केन्द्र को सील करने के बाद अवैध रूप से दोबारा खोले जाने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इसी कड़ी में 30 अगस्त को बुढ़ाना के बड़ौत रोड स्थित एनजीओ ‘अनमोल फाउंडेशन’ द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र पर छापा मारा गया था। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने केन्द्र को सील कर दिया था।
हालांकि, ताजा जानकारी में सामने आया कि सील तोड़कर नशा मुक्ति केन्द्र को प्रबंधन ने पुनः खोल लिया और कार्यवाही शुरू कर दी। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बुढ़ाना कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि नशा मुक्ति केन्द्र को बिना किसी सक्षम अधिकारी को सूचित किए और बिना आवश्यक कागजात प्रस्तुत किए ही दोबारा खोल दिया गया। सरकारी सील तोड़ना प्रशासनिक आदेशों की खुली अवहेलना और विधिक कानूनों का गंभीर उल्लंघन है।
इस मामले में बुढ़ाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने साफ किया कि कानून तोड़ने वाले किसी भी संस्थान या संचालक को बख्शा नहीं जाएगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !