मुजफ्फरनगर में एमडीए का बड़ा अभियान, 27 बीघा में अवैध कॉलोनी ध्वस्त, भू-माफियाओं में हड़कंप
.jpg)
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माण और भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण के जोन-4 में शाहबुद्दीनपुर गांव स्थित लगभग 27 बीघा भूमि पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, भू-स्वामियों ने बिना ले-आउट मानचित्र स्वीकृत कराए ही जमीन पर सड़कें, बिजली खंभे और अन्य निर्माण कार्य शुरू कर दिए थे। इसके खिलाफ एमडीए द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण आदेश भी पारित कर दिए गए थे। इसके बावजूद भू-स्वामियों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया।
मंगलवार को प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची और बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के दौरान एमडीए के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य स्टाफ मौजूद रहा, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित थाने का पुलिस बल भी तैनात किया गया।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध कॉलोनाइज़र और भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एमडीए अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !