उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पांच आईपीएस अधिकारियाें का तबादला कर दिया। मुजफ्फरनगर में महिला मोर्चा अध्यक्ष से ही जेई ने मांगी रिश्वत, क्रांतिसेना भड़की, बिजलीघर का किया घेराव पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, जय नारायण सिंह को एडीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ बनाया गया है। इससे […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पांच आईपीएस अधिकारियाें का तबादला कर दिया।
पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, जय नारायण सिंह को एडीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले वे एडीजी पीटीसी सीतापुर में कार्यरत थे। वहीं यूपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ से कार्यमुक्त करते हुए डीजी एमके बशाल को डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
एडीजी प्रशांत कुमार द्वितीय प्रशासन के साथ-साथ पीएचक्यू का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। आईजी उपेंद्र अग्रवाल को पीएसी मुख्यालय लखनऊ से हटाकर आईजी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। प्रतीक्षारत सतेंद्र कुमार को डीआईजी, पीएसी आगरा का पदभार सौंपा गया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !