मेरठ विकास भवन में व्यापार बंधु बैठक, CDO ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं

मेरठ। विकास भवन सभागार में मंगलवार को व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नूपुर गोयल ने की। बैठक का संयोजन जितेन्द्र कुमार रमन, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, मेरठ द्वारा किया गया। मुज़फ्फरनगर में कुत्ते के काटने की बात छिपाना पड़ा भारी, रेबीज से 15 वर्षीय […]
मेरठ। विकास भवन सभागार में मंगलवार को व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नूपुर गोयल ने की। बैठक का संयोजन जितेन्द्र कुमार रमन, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, मेरठ द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा कुल 41 समस्याएं प्रस्तुत की गईं। इनमें से लगभग 12 समस्याओं का त्वरित समाधान मौके पर ही किया गया। शेष लंबित समस्याओं के समाधान हेतु नगर निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नगर, यातायात निरीक्षक, नगर चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप श्रमायुक्त, मुख्य अभियंता – पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, सहायक नगर आयुक्त, विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी तथा व्यापार बंधु समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
बैठक में व्यापारियों ने बिजली आपूर्ति, सड़क की स्थिति, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं और श्रम कानूनों से जुड़ी समस्याएं उठाईं, जिन पर अधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिलाया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !