सरकार नहीं बनाएगी घर, तो समाजवादी पार्टी करेगी पीड़ित परिवार की मदद, कादिर राणा ने सौंपी मदद की राशि
.jpg)
मुजफ्फरनगर न्यूज़ (Muzaffarnagar News)। माता वैष्णो देवी धार्मिक यात्रा के दौरान भूस्खलन में नगर के कई श्रद्धालुओं की मृत्यु ने परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है। इस घटना से प्रभावित देशराज प्रजापति का परिवार, जिसमें अनंत और दीपेश की मौत हुई थी, की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सपा नेताओं ने मदद का हाथ बढ़ाया।
सपा नेताओं ने इस मौके पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि—“यदि सरकार पीड़ित परिवारों को आवास उपलब्ध नहीं कराती है, तो समाजवादी पार्टी खुद उनके मकान निर्माण में सहायता करेगी।”
पूर्व सांसद कादिर राणा और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि वैष्णो देवी आपदा में कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। समाजवादी पार्टी उन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहयोग करेगी।
इस मौके पर उनके साथ सपा नेता अब्दुल्ला राणा, प्रदेश सचिव विनय पाल, प्रदेश सचिव बृजराज सैनी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नरेश विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, नेता दर्शन सिंह धनगर, जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव संदीप पाल, पूर्व अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ. इसरार अल्वी, डॉ. नूर हसन सलमानी, नासिर खान, वसीम राणा और सागर कश्यप मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !