अखिलेश यादव बोले – संविधान और न्याय की रक्षा ही आज की सबसे बड़ी जरूरत

लखनऊ। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन (INDIA Bloc) के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में बयान दिया है। मुज़फ्फरनगर में कुत्ते के काटने की बात छिपाना पड़ा भारी, रेबीज से 15 […]
लखनऊ। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन (INDIA Bloc) के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में बयान दिया है।
मुज़फ्फरनगर में कुत्ते के काटने की बात छिपाना पड़ा भारी, रेबीज से 15 वर्षीय किशोर की मौत
अखिलेश ने कहा कि “संविधान, कानून, न्याय, अधिकार और विचारधारा के प्रति जस्टिस रेड्डी की अटूट निष्ठा उन्हें इस न्याय की लड़ाई में सबसे उपयुक्त विकल्प बनाती है। हमें पूरा विश्वास है कि जो लोग न्याय और लोकतंत्र के पक्षधर हैं, वे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर चलकर जस्टिस रेड्डी को वोट देंगे।”
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति का पद केवल एक संवैधानिक पद नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की मर्यादाओं और जनता की आवाज़ की रक्षा का भी दायित्व है। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि वे व्यक्तिगत या राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर देश और संविधान की मजबूती के लिए जस्टिस रेड्डी का समर्थन करें।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
उल्लेखनीय है कि INDIA Bloc ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, एनडीए ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वोटिंग के दौरान किस उम्मीदवार के पक्ष में अधिक दल और सांसद खड़े दिखाई देंगे।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विपक्ष द्वारा जस्टिस रेड्डी को उम्मीदवार बनाना एक रणनीतिक कदम है, क्योंकि उनकी पहचान संविधान और न्यायप्रियता के पक्षधर के रूप में रही है। ऐसे में यह चुनाव केवल सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष की लड़ाई ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक प्रतिबद्धताओं की कसौटी भी माना जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !