मुजफ्फरनगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: दो आरोपी गिरफ्तार, 16 महिलाएं पूछताछ में शामिल
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस ने मेरठ रोड स्थित जेके कॉम्प्लेक्स में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को पुणे की कंपनी में नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने मौके से 15 सिम कार्ड, 20 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, […]
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस ने मेरठ रोड स्थित जेके कॉम्प्लेक्स में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को पुणे की कंपनी में नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने मौके से 15 सिम कार्ड, 20 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, क्यूआर कोड और अन्य भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुणे से शिकायत मिलने के बाद जांच में पता चला कि कॉल सेंटर संचालक आहद पुत्र वसीम अहमद और जुबेर पुत्र गुलजार अहमद ने 16 युवतियों को हायर कर रखा था। ये युवतियां खुद को एचआर बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से पंजीकरण शुल्क के तौर पर ढाई से पांच हजार रुपये वसूलती थीं। आरोपियों को प्रत्येक वसूली का 20 प्रतिशत हिस्सा मिलता था।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
पुलिस पूछताछ में कॉल सेंटर में काम कर रहीं युवतियों ने बताया कि उन्हें सात से आठ हजार रुपये मासिक वेतन मिलता था और यह नहीं मालूम था कि यह कार्य अपराध की श्रेणी में आता है। वे विभिन्न कंपनियों की एचआर बनकर बेरोजगार युवाओं से स्थानीय निवासी बनकर बातचीत करती थीं।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इंटरनेट से डाटा लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कॉल सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के तीन बैंक खातों को सीज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी प्रजापत ने युवाओं से अपील की है कि रोजगार के नाम पर आने वाले संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !