मुजफ्फरनगर में 6.65 लाख पशुओं में से 3.98 लाख को लगी वैक्सीन, जल्द पूरा होगा लक्ष्य

मुजफ्फरनगर। जिले में पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए 45 दिनों के विशेष अभियान के तहत अब तक 3 लाख 98 हजार 221 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कुल 6 लाख 65 हजार पशुओं का टीकाकरण लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. […]
मुजफ्फरनगर। जिले में पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए 45 दिनों के विशेष अभियान के तहत अब तक 3 लाख 98 हजार 221 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कुल 6 लाख 65 हजार पशुओं का टीकाकरण लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने दी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि किसानों के लिए आयोजित किसान समाधान दिवस के दौरान भारतीय किसान यूनियन ने खुर पका-मुंह पका बीमारी का मुद्दा उठाया था। इस बीमारी की दतियाना और पुरबालियान गांवों से शिकायतें मिली थीं। शिकायतों के बाद वहां से ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक इसे महा बीमारी घोषित नहीं किया गया है। केवल कुछ सीमित क्षेत्रों से ही बीमारी की शिकायतें आई हैं।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और रोजाना 15 से 18 हजार पशुओं को टीका लगाया जा रहा है। गर्भधारण कर रहे और 4 महीने से छोटे पशुओं को वैक्सीन नहीं दी जाती। 2020 की पशु जनगणना के अनुसार जिले में कुल 6,65,000 पशुओं का टीकाकरण होना है।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
डॉ. गुप्ता ने कहा कि दतियाना और पुरबालियान गांवों में विशेष टीमें बनाकर टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है और बाकी क्षेत्रों में भी अभियान को तेज कर दिया गया है ताकि जल्द ही लक्ष्य पूरा किया जा सके।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !