मुजफ्फरनगर में इंटर कॉलेज की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों का धरना,प्रशासन ने समाधान का दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह द्वारा स्थापित भारतीय इंटर कॉलेज नंगले मंदौड़ और उसके सामने स्थित मिनी स्टेडियम की बदहाल स्थिति को लेकर चौ. अंकित बालियान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्कूल के सामने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
ग्रामीणों की मांग
इंटर कॉलेज की सड़क और जलनिकासी समस्या
एनएचआई द्वारा बनाए गए पानीपत-खटीमा राजमार्ग की ऊंचाई 7–8 फीट बढ़ा दी गई है, जिससे स्कूल में प्रवेश का रास्ता और जल निकासी दोनों बाधित हो गए हैं।
मांग: इंटर कॉलेज तक सर्विस रोड और पुराने नाले का पुनर्निर्माण कराया जाए।
स्टेडियम का जीर्णोद्धार व निकासी
स्टेडियम का रास्ता ऊंचे सड़क निर्माण के कारण बंद हो चुका है। पानी की निकासी न होने से मैदान बदहाल है।
मांग: स्टेडियम तक पहुंचने का रास्ता बनाया जाए, जल निकासी का प्रबंध हो और इसका पुनर्निर्माण कराया जाए।
फुट ओवरब्रिज और यात्री शेड
छात्रों को सड़क पार कर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
मांग: सड़क के दोनों ओर फुट ओवरब्रिज और यात्री शेड बनाए जाएं ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
कचरे का ढेर हटवाया जाए
स्टेडियम की पूर्व दिशा में ठेकेदार द्वारा डाला गया विशाल कचरे का ढेर स्थानीय स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है।
मांग: कूड़े का ढेर हटाया जाए और संबंधित ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हो।
प्रशासन का आश्वासन
एसडीएम जानसठ ने ग्रामीणों से वादा किया कि 20 दिन के भीतर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि "कूड़े के ढेर को तुरंत हटवाया जाएगा, ठेकेदार पर कार्रवाई होगी, सर्विस रोड और फुट ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।"
सभा में चौ. कल्याण सिंह मंदौड़ (अध्यक्षता), सोनू प्रधान बेहड़ा,चौ. बीर सिंह बेहड़ा,आदित्य प्रधान मोघपुर,गजेन्द्र सिंह नगला,रवि प्रधान राजपुर,राजीव मंदौड़,नरेन्द्र सिंह सिखेड़ा,नाजिम त्यागी,हसीन बिहारी,अंकुर त्यागी,सतेन्द्र प्रधान नंगला मुबारिक,प्रवीण प्रधान मंदोड़,सचिन नंगला,चौ. अंकित बालियान,चौ. विनीत त्यागी आदि शामिल रहे।