मुजफ्फरनगरः अल्ट्रासाउंड सेंटर सील होने से हड़कंप, लिंग जांच रोकथाम में सीएमओ की सख्त कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने गांव लालूखेड़ी स्थित आराध्या अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा।
जांच में पाया गया कि सेंटर के पंजीकृत चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार मौके से अनुपस्थित थे। वहीं, राहुल शर्मा द्वारा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को छिपाने और पांच ओपीडी पर्चियों को गायब करने की कोशिश भी की गई।
आराध्या अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन त्रिलोक चंद प्रसाद द्वारा किया जा रहा था। इन तीनों—सेंटर संचालक त्रिलोक चंद प्रसाद, डॉक्टर राजेश कुमार और राहुल शर्मा—के खिलाफ थाना तितावी में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्रवाई को लिंग चयन के खिलाफ जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सेंटरों की निगरानी लगातार जारी रहेगी और भविष्य में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह छापेमारी न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी का उदाहरण है, बल्कि महिला भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषय पर सरकार की गंभीरता को भी दर्शाती है।