सहारनपुर। थाना बेहट क्षेत्रान्तर्गत हथिनीकुंड घूमने जा रहे बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि बालक सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बेहट कस्बे की इंदिरा कालोनी निवासी अनस पुत्र जिशान के घर उनकी खाला की बेटी उमरा पत्नी फरहान निवासी थाना सरवट मुजफ्फरनगर आई हुई थी। बुधवार को शाम अनस अपने अन्य परिजनों के साथ अलग अलग बाईकों पर सवार होकर यूपी हरियाणा की सीमा पर स्थित हथिनीकुंड बैराज और पार्क के घूमने जा रहे थे। बाइक पर अनस के साथ उमरा और करीब 7 वर्षीय बालक जुबैर भी सवार था।
जैसे ही ये थाना मिर्ज़ापुर इलाके के गांव रायपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल की। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उमरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनस और जुबैर की हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही अन्य परिजन भी सीएचसी आ पहुंचे और मृतका के शव को बिना किसी कार्यवाही के अपने साथ ले गए। घटना से मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।