मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 10 सितंबर 2025 को एक शातिर अपराधी को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिलाबदर कर दिया गया।
अभियुक्त फरमान पुत्र नसीम, निवासी हुसैनपुर कलां, थाना बुढाना को मा० अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में छह माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है। यह कार्यवाही जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के संयुक्त निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी बुढाना के नेतृत्व में की गई।
इस दौरान ढोल बजवाकर मुनादी कराई गई, जिससे आमजन को इस कार्यवाही की जानकारी दी जा सके। आदेश की प्रति अभियुक्त के निवास स्थान पर चस्पा की गई और उसके परिजनों को भी प्रदान की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि जिलाबदर अवधि के दौरान फरमान जनपद की सीमा में पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन जनपद में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने, भयमुक्त वातावरण तैयार करने एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु कटिबद्ध है।