Nepal में बवाल के बीच मॉल और दुकानों में लूट, TV- AC लेकर भागे लोग

काठमांडू। "नेपाल की सड़कों पर इस वक्त हालात बेकाबू हैं... प्रदर्शन, तोड़फोड़ और अब लूटपाट! राजधानी काठमांडू से लेकर कई शहरों तक मॉल्स और दुकानों को बनाया गया निशाना... लोग खुलेआम दुकानों से टीवी, फ्रिज, एसी और इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर भागते नजर आए। सवाल ये है — आखिर किस ओर जा रहा है नेपाल?"
काठमांडू के प्रसिद्ध दरबारमार्ग इलाके में मौजूद है ये मॉल जहां कुछ ही घंटों पहले भीड़ ने इसे अपना निशाना बनाया। चश्मदीदों के मुताबिक, अचानक सैकड़ों लोग मॉल में घुस आए और दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे। कई दुकानें पूरी तरह लूट ली गईं।"
"नेपाल में इन दिनों जो हालात बन रहे हैं, वे सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता तक सीमित नहीं हैं। महंगाई, बेरोजगारी, और राजनीतिक टकराव ने जनता को गुस्से में ला दिया है। ये लूटपाट सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि एक टूटती हुई व्यवस्था का संकेत है।"
नेपाल में मौजूदा हालात ये हैं कि यहां न तो कोई पुलिस व्यवस्था रही है और न ही कोई कानून का पालन कर रहा है. ऐसे में लोग इस मौके का जमकर फायदा उठा रहे हैं. कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग दुकानों में लूटपाट कर रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक शोरूम से टीवी, एसी और फ्रिज जैसी चीजें उठाकर ले जा रहे हैं. नेपाल में लोग बिना किसी डर के मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घुस रहे हैं और मुफ्त में अपनी पसंद की चीजें उठाकर बाहर आ रहे हैं.
नेपाल में केपी ओली की सरकार गिर गई है, भारी प्रदर्शन के बीच पीएम का इस्तीफा हुआ और बताया गया कि वो देश छोड़कर भाग चुके हैं. सड़कों पर अब यह लोग जस्ट मना रहे हैं नेपाल को आज का गोला बनाने के बाद अब यह लोग खुश हैं