नेपाल में फंसी भारत की बेटी — होटल जलने से सब कुछ ख़ाक, मदद की पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कारण होटल में अफरातफरी मच गई। राहत और बचाव दल ने समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन कई यात्रियों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। बताया जा रहा है कि यह भारतीय महिला भी उन्हीं यात्रियों में शामिल थीं, जिनकी पूरी सामग्री आग में नष्ट हो गई।
सोशल मीडिया पर अब लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही है। लोगों ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्रालय (@MEAIndia), काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास (@IndiaInNepal) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) को टैग कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि वहां फँसे भारतीय नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हालांकि अभी तक सरकार या दूतावास की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस तरह के मामलों में भारतीय दूतावास आमतौर पर तुरंत राहत और सहायता मुहैया कराता है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आवश्यक मदद दी जाएगी।