सेना के जवान की दर्दनाक कहानी: रिटायरमेंट से एक साल पहले ली खुद की जान, परिवार में मचा कोहराम

Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मांडौठी गांव निवासी और सेना के जवान विजय उर्फ भोलू (30 वर्ष) ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। वह सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे और इस समय छुट्टी पर घर आए हुए थे। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
एक साल बाद थी रिटायरमेंट
गोली की आवाज से मचा हड़कंप
जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी, परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और स्थिति को देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस की जांच जारी
मांडौठी चौकी प्रभारी राकेश ने बताया कि विजय पिछले छह महीनों से छुट्टी पर ही घर पर थे। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है।
गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक घटना ने पूरे मांडौठी गांव को सदमे में डाल दिया है। विजय की मौत की खबर सुनकर परिजन ही नहीं, बल्कि गांव के लोग भी गमगीन हैं। परिजन यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर विजय ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।