बिग बॉस 19 में बढ़ा विवाद! गौहर खान ने अमाल मलिक की सोच पर जताई नाराज़गी, कहा ‘सैड थिंकिंग’

Bigg Boss 19: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से पुराना नाता है। वह ‘बिग बॉस 7’ की विनर रह चुकी हैं। अब जब शो का 19वां सीजन शुरू हुआ है, तो इसमें उनके देवर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आवेज दरबार बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। हाल ही में शो में सिंगर अमाल मलिक ने आवेज के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसने गौहर खान को गहराई से दुखी कर दिया।
अमाल मलिक के बयान पर भड़कीं गौहर
इंस्टाग्राम पर गौहर खान का जवाब
गौहर खान ने अमाल मलिक की उस वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में शेयर किया और करारा जवाब दिया। उन्होंने वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा—“Sad सोच। Love you आवेज और नगमा।” गौहर का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने भी उनकी इस सपोर्टिव पोस्ट की तारीफ की। कई लोगों का कहना है कि गौहर ने सही समय पर सही स्टैंड लिया।
बिग बॉस 19 के चर्चित कंटेस्टेंट्स
इस बार ‘बिग बॉस 19’ में कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं। शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, एक्ट्रेस कुनिका, सिंगर अमान मलिक और इंफ्लुएंसर आवेज दरबार जैसे प्रतिभागी शामिल हैं। हर बार की तरह इस सीजन की मेजबानी भी सलमान खान कर रहे हैं।
शो का नया कॉन्सेप्ट
‘बिग बॉस 19’ का कॉन्सेप्ट इस बार काफी अलग और मजेदार रखा गया है। शो की थीम पॉलिटिक्स से इंस्पायर है। यहां प्रतियोगियों को मिलकर अपनी-अपनी सरकार बनानी है और इसके लिए उन्हें अलग-अलग रणनीतियां अपनानी होंगी। कंटेस्टेंट्स के बीच सत्ता की यह जंग दर्शकों को रोमांच और मनोरंजन दोनों परोस रही है।