पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा भावुक पत्र, बंगाल में रिलीज की लगाई गुहार- The Bengal Files

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल में इसके विरोध के चलते इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखकर फिल्म को बंगाल में रिलीज करने की अपील की है।
पत्र में सुरक्षा और सच्चाई की गुहार
‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का अंतिम भाग
‘द बंगाल फाइल्स’ फाइल्स ट्रिलॉजी का अंतिम अध्याय है, जिसमें ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के दौरान हुए हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के समय की त्रासदी को दर्शाया गया है। फिल्म का उद्देश्य लंबे समय से दबाई गई सच्चाइयों को उजागर करना है। पल्लवी का कहना है कि यह फिल्म किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं, बल्कि इतिहास को सही रूप में सामने लाने के लिए बनाई गई है।
विरोध और अनौपचारिक बैन का आरोप
पल्लवी जोशी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि फिल्म पूरी होने से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इसका मजाक उड़ाया था। उसके बाद से बेबुनियाद एफआईआर दर्ज की गईं, ट्रेलर रोका गया और मीडिया में विज्ञापन तक देने से परहेज़ किया गया। उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर फिल्म पर कोई बैन नहीं है, लेकिन राजनीतिक दबाव और धमकियों के चलते थिएटर मालिक इसे दिखाने से डर रहे हैं।
परिवार को मिल रही धमकियां
पल्लवी ने यह भी खुलासा किया कि उनके परिवार को हर दिन राजनीतिक पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह माहौल किसी लोकतांत्रिक देश के लिए शोभनीय नहीं है, जहां कलाकारों और फिल्मकारों को सच्चाई दिखाने के लिए डराया-धमकाया जाए।