महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी का विवादित बयान: "एक बच्चा पैदा करने वाली नारी नागिन के समान"

गाजियाबाद। श्यामा श्याम मंदिर गांधी नगर में आयोजित माँ बगलामुखी महायज्ञ के दौरान विवादित बयानों के लिए चर्चित महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने हिन्दू समाज, नारी सम्मान और जनसंख्या को लेकर एक बार फिर तीखा और विवादास्पद वक्तव्य दिया।
लव जिहाद का समाधान भगवद्गीता में
उन्होंने समाज में कथित 'लव जिहाद' जैसी घटनाओं को ‘घातक बीमारी’ बताते हुए कहा कि इसका एकमात्र समाधान श्रीमद्भगवद्गीता के सिद्धांतों के अनुसार ही संभव है।
हिन्दू समाज से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील
गिरी ने हिन्दू समाज के घटते जनसंख्या अनुपात को "सबसे बड़ी समस्या" बताते हुए कहा कि "अब हिन्दुओं को अधिक बच्चे पैदा करने का लक्ष्य तय करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो भगवान भी आकर उन्हें नहीं बचा पाएंगे।"
उन्होंने कहा कि सम्पन्न हिन्दू समाज को इसके लिए योजनाबद्ध प्रयास करने चाहिए और पूरे समाज को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए।
विवादित बयान: "एक बच्चा पैदा करने वाली मां नागिन के समान"
अपने प्रवचन में उन्होंने अत्यंत विवादास्पद बयान देते हुए कहा, "वर्तमान में जो नारी केवल एक ही बच्चा पैदा कर रही है, वह उस नागिन के समान है जो स्वयं अपनी संतान को खा रही है।"
उनके इस बयान को लेकर अब समाज के विभिन्न वर्गों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आ सकती है, वहीं समर्थक इसे हिन्दू समाज को जगाने की मुहिम बता रहे हैं।