सीएम योगी के निर्देश पर सख्ती: मुरादाबाद में "नो हेलमेट नो फ्यूल" अभियान की कड़ी निगरानी- Moradabad News

Moradabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रेरित अभियान “नो हेलमेट-नो फ्यूल” को सख्ती से लागू करने के लिए जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में आपूर्ति विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने जिलेभर के प्रमुख पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया।
प्रमुख पेट्रोल पंपों पर की गई जांच
होर्डिंग लगी, पर नियम तोड़े उपभोक्ता
जांच के दौरान पाया गया कि सभी रिटेल आउटलेट्स पर “नो हेलमेट-नो फ्यूल” की होर्डिंग लगी हुई थी, लेकिन मौके पर कई उपभोक्ता बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाते पाए गए। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा 75,000 रुपये के चालान किए गए, जिससे स्पष्ट संदेश दिया गया कि नियम तोड़ने पर अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त चेतावनी
जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप स्वामियों और प्रबंधकों को साफ निर्देश दिया कि बिना हेलमेट किसी भी उपभोक्ता को पेट्रोल न दिया जाए। यह भी चेतावनी दी गई कि यदि आगे किसी भी रिटेल आउटलेट पर नियम उल्लंघन पाया गया, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां मौजूद उपभोक्ताओं को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया। लोगों को बताया गया कि हेलमेट पहनना सिर्फ जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। अभियान का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को रोकना है।