सहारनपुर। सहारनपुर कोरूगेटेड बॉक्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने आज अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
सहारनपुर कोरूगेटेड बॉक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा कोरूगेटेड बॉक्स पर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत जीएसटी में परिवर्तित किया गया है, जो स्वागत योग्य है। लेकिन कोरूगेटेड बॉक्स के मूल कच्चे माल अनकोटेड क्राफ्ट पेपर पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया गया है, जिसके कारण कुटीर एवं सूक्ष्म उद्योग संकट में आ गया है। उन्होंने बताया कि भारत पर अमेरिका द्वारा भारी ट्रैरिफ लगाया है, उसकी वजह से कास्ट कला उद्योग, टैक्सटाइल उद्योग, हौजरी उद्योग पहले ही प्रभावित हो रहा है और वर्तमान में कोरूगेटेड बॉक्स के मूल कच्चे माल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है जिस कारण से यह कुटीर उद्योग खत्म हो जायेगा।
सहारनपुर नगर कास्ट कला के लिए विश्व विख्यात है, जो सहारनपुर का कुटीर उद्योग भी है। इसके अलावा हौजरी भी यहां का मुख्य उत्पाद है। उन्होंने कहा कि इस विसंगति के आने से छोटे-छोटे कुटीर उद्योग वाले को इनपुट क्रेडिट प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ेंगे, इसके कारण भ्रष्टाचार व इंस्पेक्टर राज को भी बल मिलेगा तथा उद्यमियों का उत्पीडन भी होगा। ज्ञापन देने वालो में सचिव राजेश गुप्ता, चेयरमैन सतीश कुमार अरोडा, संजीव शर्मा, सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, अम्बरीश मलिक, मोहित मारवाह, राहुल, केतन वीरमानी, रजत अग्रवाल, नितिन जैन, सचिन जैन आदि मौजूद रहे।