मुजफ्फरनगर में पति द्वारा पत्नी की सड़क पर पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की सड़क पर जमकर पिटाई की। यह घटना 5 सितंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित महावीर चौक की है। घटना के दौरान पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पिटाई की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी पति मनोज के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही मनोज को 151 में चालान कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।
सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उसी दिन पुलिस को मिली थी और तुरंत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। मामले की जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना घरेलू हिंसा के गंभीर पहलू को उजागर करती है और पुलिस की तत्परता से कानून के दायरे में रहने वाले सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है।