Sambhal News: उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को संभल जिले के असमोली पहुंचे। यहां उन्होंने पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय, इटायला माफी का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद अभिभावकों से बातचीत की।
अभिभावकों और अधिकारियों के साथ संवाद
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंत्री को पीएमश्री विद्यालयों में किए गए 120 बिंदुओं पर आधारित कार्यों की जानकारी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने विद्यालय की स्वच्छता और शिक्षा की गुणवत्ता की सराहना की।
बच्चों से बातचीत कर बढ़ाया उत्साह
मंत्री ने विद्यालय में मौजूद बच्चों के साथ समय बिताया और उनका उत्साह बढ़ाया। जिलाधिकारी ने बच्चों से कविता का पाठ कराया, जिसे सुनकर मंत्री और अधिकारी काफी प्रभावित हुए। बच्चों की प्रतिभा देखकर सभी ने उनकी सराहना की।
शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर
प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता तभी सुधरेगी, जब अभिभावक और अध्यापक मिलकर बच्चों के भविष्य को संवारने में सहयोग करेंगे।