मेरठ में "सीसीएसयू में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू"

मेरठ। सीसीएसयू के महिला अध्ययन केंद्र और विश्वविद्यालय अस्पताल की ओर से आयोजित निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर बचाव टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “सही समय पर लगाया गया टीका न सिर्फ बीमारी को रोकता है, बल्कि जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने की गारंटी भी देता है।” कुलपति प्रो. शुक्ला ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ती एक गंभीर बीमारी है, लेकिन सही समय पर टीकाकरण कराकर इसे रोका जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले दो चरणों में 140 छात्राओं को वैक्सीन दी जा चुकी है। स्वामी कल्याण देव चिकित्सालय में आयोजित इस कैंप में वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, रिसर्च डायरेक्टर प्रो. बीरपाल सिंह, इंजीनियर मनोज कुमार और फार्मासिस्ट रीता रानी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि यह अभियान न केवल छात्राओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि समाज में महिलाओं को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की बड़ी पहल साबित होगा।