जीएसटी कटौती का फायदा हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक और स्कूटर की कीमतों में किया बदलाव

त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले भारत सरकार ने नई जीएसटी दरों की घोषणा की है और यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होने जा रहा है। इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा आम लोगों को मिलने वाला है क्योंकि देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ऐलान किया है कि वह इस जीएसटी कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
किन मॉडलों पर मिलेगी बचत
हीरो मोटोकॉर्प ने साफ कर दिया है कि उसके चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। उदाहरण के तौर पर करिज़्मा 210 पर करीब ₹15,743 तक का फायदा मिलेगा। एक्सपल्स 210 पर ₹14,516 तक और एक्सट्रीम 250R पर ₹14,055 तक की बचत होगी। वहीं स्प्लेंडर+, पैशन+, सुपर स्प्लेंडर XTEC और HF डीलक्स जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर भी ₹5,000 से ₹7,800 तक का लाभ मिलेगा।
स्कूटर सेगमेंट में भी फायदा साफ नजर आ रहा है। प्लेजर+, डेस्टिनी 125 और एक्सूम सीरीज के ग्राहकों को भी ₹6,000 से ₹11,600 तक का सीधा फायदा होगा। यह ऑफर एक्स-शोरूम दिल्ली कीमतों पर आधारित है और ग्राहक पूरे भारत में हीरो प्रीमिया डीलरशिप से अपने नजदीकी शो-रूम में जाकर सटीक कीमत जान सकते हैं।
कंपनी का बयान
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ विक्रम कासबेकर ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सुधार न सिर्फ ग्राहकों को फायदा देगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई रफ्तार देगा। उन्होंने कहा कि भारत में आधे से ज्यादा परिवार अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दोपहिया वाहन पर निर्भर हैं और फेस्टिव सीजन से पहले यह बड़ा कदम निश्चित रूप से उनकी खुशियों को दोगुना कर देगा।
विक्रम कासबेकर ने यह भी बताया कि जीएसटी लाभ को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाकर हीरो मोटोकॉर्प ‘मेक इन इंडिया’ के विज़न को और मजबूती दे रहा है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है। सरकार के जीएसटी सुधार और हीरो मोटोकॉर्प के इस फैसले ने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब आप कम कीमत में अपना पसंदीदा मॉडल घर ले जा सकते हैं और बचत भी कर सकते हैं।