शामलीः ऑपरेशन सवेरा के तहत झिंझाना पुलिस को सफलता, 110 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

शामली। जनपद में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर" के अंतर्गत झिंझाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध 110 ग्राम चरस बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय पुत्र ओम सिंह, निवासी ग्राम हथछौया, थाना झिंझाना, जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मुकदमा संख्या 449/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक की जांच भी की जा रही है, ताकि नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक भी कार्रवाई की जा सके।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
उप निरीक्षक राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल नीटू भाटी, कांस्टेबल निशांत और कांस्टेबल गुलफाम थाना झिंझाना, जनपद शामली से जुड़े रहे।
पुलिस की अपील:
शामली पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। "नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर" बढ़ते हुए हम सब मिलकर जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।