शामली में देशवाल खाप की पंचायत में शराब बंदी और भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को खत्म करने का आहवान

शामली। क्षेत्र के गांव कसेरवा कलां में देशवाल खाप के चौधरियों की एक पंचायत आयोजित की गई, जिसमें भ्रूण हत्या, नशाखोरी, शराब बंदी, मृत्यु भोजन सहित समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आहवान किया गया। खाप चौधरियों ने कहा कि प्रधानी के चुनाव के दौरान बटने वाली शराब पर भी प्रतिबंध लगे, जिससे युवा पीढी नशाखोरी से बच सके।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव कसेरवा कलां में देशवाल खाप के चौधरियों की एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में खाप चौधरी बाबा शरणबीर देशवाल ने कहा कि वर्ष 2012 से हर वर्ष देशवाल खाप का वार्षिक सम्मेलन 9 सितंबर को होता आ रहा है। आज भी यह देशवाल खाप का वार्षिक सम्मेलन है।
उन्होने मृत्यु भोज पर चर्चा करते हुए कहा कि पगडी रस्म हवन के तुरंत बाद होनी चाहिए। मृत्यु भोजन में ज्यादा खर्च नही होना चाहिए। खाप ने अपने आप से पिछले एक वर्ष से मृत्यु भोजन करना बंद कर दिया है। ताकि लोग भी इसके लिए जागरूक हो सके। पंचायत का संचालन विक्की देशवाल ने किया। मौके पर नरेन्द्र सिंह, हरियाणा खाप चौधरी नरेन्द्र सिंह हरियाणा, सुभाष बालियान, धर्मबीर सिंह, अमित दिल्ली, विक्की देशवाल कसेरवा, बिटटू मुखिया, रवि देशवाल, सुधीर प्रधान, हरबीर देशवाल योेगेन्द्र देशवाल आदि मौजूद रहे।