शामली: टंकी निर्माण में लगे इंजीनियरों ने ठेकेदार पर ₹2 करोड़ बकाया न देने का लगाया आरोप

शामली। लक्ष्मी सिविल इंजीनियर्स के इंजीनियरों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर टंकी ठेकेदार पर करीब दो करोड़ रूपये का बकाया न देने का आरोप लगाया है। उन्होने भुगतान न होने पर परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खडा होने पर न्याय की गुहार लगाई है।
सोमवार को लक्ष्मी सिविर इंजीनियर्स के इंजीनियर शामली कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह जिले में पानी की टंकी का निर्माण कार्य कर रहे है। कंपनी के ठेकेदार पर उनका करीब दो करोड़ का बकाया है। जीएस राजीव राय को लगातार शिकायत के बावजूद कोई भुगतान नही हुआ।
गत 15 से 18 जुलाई को उन्होने लक्ष्मी सिविर इंजीनियर्स के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया। जिसमें भाकियू नेता गौरव टिकैत ने मध्यस्ता कराते हुए कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करा दिया था। जिसमें तीन अगस्त तक सारा भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन भुगतान न होने पर चार अगस्त को दोबारा धरना दिया, जिसमें तय हुआ कि 8 सितंबर तक समस्त भुगतान हो जायेगा। उन्होने मामले में जांच कराकर भुगतान कराने की मांग की। इस अवसर पर राहुल, वीर प्रताप सिंह, अहसान, हर्ष चौहान, मयंक, संदीप, शहजाद, हसीन, पप्प, जावेद आदि मौजूद रहे।