शामली में 12 नव-चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित, मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मान

शामली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग में चयनित 1510 अनुदेशकों को शनिवार को प्रदेशभर में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र वितरण किया, जिसका सीधा प्रसारण शामली के विकास भवन सभागार में भी किया गया।
जनपद में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेंद्र सिंह और डीएम अरविन्द कुमार चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने जनपद के 12 नवचयनित अनुदेशकों को बधाई देते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ हुआ आपका चयन बहुत गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सीखने और सिखाने की मंशा से यदि आप अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तो बच्चों का भविष्य भी संवरता है और देश के विकास में आपकी सबसे बड़ी भूमिका होगी।
वहीं, एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि योग्यता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के चयन हुआ है। जब कोई बच्चा सफल होता है तो माता-पिता को गर्व होता है, ठीक उसी तरह आज चयनित अनुदेशकों की सफलता पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। नोडल प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह ने जानकारी दी कि जनपद शामली से कुल 12 अनुदेशकों का चयन हुआ है।
इनमें कैराना आईटीआई में 2, थानाभवन आईटीआई प्रथम में 9 और आईटीआई लिसाढ़ में 1 अनुदेशक को नियुक्ति मिली है। कार्यक्रम का संचालन थानाभवन आईटीआई के अनुदेशक रणवीर राणा ने किया।इस दौरान कैराना आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह, आईटीआई लिसाढ़ के प्रधानाचार्य शिवचरण मौजूद रहे।