शामली में कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा के लिए विशेष जागरूकता अभियान आयोजित

शामली। जिला प्रोबेशन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के तहत सितम्बर माह में जनपद, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के पंचम दिवस पर आज बलवंती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं दत्तक ग्रहण योजना जैसी महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की भी जानकारी दी गई। छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 के बारे में जागरूक किया गया।
बेटी बचाओ अभियान के तहत छात्राओं को शपथ दिलाई गई और सभी छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल और समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।